खूंटी। तोरपा के विधायक कोचे मुंडा की बहू लीपन मुंडाइन की शुक्रवार को इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में मौत हो गई। विधायक की बहू की तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया। शुक्रवार की सुबह लीपन को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी। तबीयत में सुधार नहीं होने की खबर मिलते ही विधायक कोचे मुंडा सदर अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेंस देने का अनुरोध किया, पर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। उचित इलाज नहीं मिलने के कारण लीपन देवी की मौत हो गयी।

विधायक ने सदर अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी डीसी को दी और कहा कि गरीबों के इलाज में अस्पताल प्रबंधन ध्यान नहीं देता है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई और अस्पताल की व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया। विधायक कोचे मुंडा की बहू की मौत की खबर सुनकर सांसद प्रतिनधि मनोज कुमार, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार महतो सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। पत्रकारों से बातचीत में विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि राज्य में एक ओर गरीब तबके के लोग इलाज के अभाव में मर रहे हैं और राज्य सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कर जनता की हिमायती बनने का ढोंग कर रही है। उन्होंने कहा कि आज भी गरीबों को न तो इलाज की सुविधा मिल रही है और न ही कोई सुविधा। उन्होंने कहा कि यदि समय से सदर अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस उपलब्ध करा देता, तो शायद उनकी बहू लीपन मुंडाइन की जान बच जाती।

Show comments
Share.
Exit mobile version