नई दिल्ली। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर, 2021 है.

BSF द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 72 है. रिक्त पदों में से एएसआई के 1 पद, एचसी के 6 पद और कांस्टेबल ( लाइनमैन, जनरेटर ऑपरेटर आदि) के 65 पद रिक्त हैं. एएसआई के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 7th CPC के अनुसार 29,200 से 92,300 रुपए तक का वेतनमान दिया जाएगा. वहीं एचसी के पदों पर चयनित कैंडिडेट को 25,500 रुपए वेतनमान दिया जाएगा. कांस्टेबल के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 21,700 से 69,100 रुपए सैलरी दी जाएगी.

BSF Recruitment 2021 में आवेदन के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर, 2021 है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा. महिला उम्मीदवार, एससी, एससी, बीएसएफ में कार्य कर रहे कैंडिडेट्स आदि को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

Show comments
Share.
Exit mobile version