विधायक अंबा प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि महाविद्यालय को लेकर मुझपर आरोप लगाए गए हैं, उसे लेकर मैं थोड़ी भी अचंभित नहीं हूँ। जिस ढंग से मैं महाविद्यालय को अपनी संपत्ति समझने वालों के क्रियाकलापों पर सवाल खड़ा कर रही थी, मुझे पता था कि अकुलाहट में ये धनलोलुप लोग कुछ ऐसा ही करेंगे।
आखिर इस व्यवस्था को मैं कैसे बर्दाश्त करती। पढ़ाई ठीक से होती नही हैं। पानी, शौचालय जैसी सामान्य सुविधाएं भी विद्यार्थियों को ठीक से नहीं मिल पाता है, अन्य व्यवस्थाओं जैसे कि उत्तम अध्यापक, लाइब्रेरी आदि का क्या कहना। आखिर ऐसे कॉलेज में कैसा भविष्य निर्माण होता होगा।
मैं नाम नही लूँगी पर याद दिलाऊंगी कि जिनका काम विद्या देने का था वे राजनीति कर रहे हैं। कॉलेज को पारिवारिक संपत्ति बनाने पे तुले हुए हैं और ऐसा मैं होने नहीं दूंगी।
जो भी आरोप लगे हैं वे कानूनी रूप से कहीं भी नहीं टिकेंगे। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा ही विधिवत राशि खर्च किया जा सकता, जिसमे सालाना महाविद्यालय में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर अन्य कार्य के लिए पैसा महाविद्यालय व्यय करता है। इस वित्तीय प्रक्रिया में विधायक का कोई किरदार नहीं, आरोप गैर कानूनी और साजिश का हिस्सा है। सूचना मिलने पर मैंने महाविद्यालय प्रबंधन एवं कमेटी से इस मामले में बात की है। उनके द्वारा आय–व्यय संबंधित पंजी की छाया प्रति की मांग की हूं और मैं स्वयं सरकार को गहन जांच के लिए लिखूंगी ताकि इस मामले में की जा रही साजिश का पर्दाफाश हो।
मैंने ठाना है कि महाविद्यालय की स्थिति सुधार कर रहूँगी। यहाँ अच्छी पढ़ाई होगी, बच्चे स्वेच्छा से आएंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version