हजारीबाग। शहर के कल्लू चौक मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। विद्यालय के प्राचार्य एहसान-उल-हक ने विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एक आयोजित संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कई शानदार प्रस्तुतियां दी।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एहसान-उल-हक ने लोगो को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी के लिए अपनी आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन किया और कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का त्याग, बलिदान व देशप्रेम का ही प्रतिफल है कि हम अंग्रेजों की गुलामी से 15 अगस्त 1947 को आजाद हुए तथा वर्तमान आधुनिक भारत का निर्माण संभव हो सका। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने गौरवशाली अतीत को पुर्नस्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ पा रहे हैं। साथ ही कोरोना महामारी के खिलाफ स्वदेशी संसाधनों से हम जंग लड़ पाने में सफल हुए। कहा कि आज भी हमारे सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं, जिनमें देश में प्रेम और सौहार्द को बनाए रखना सबसे अहम है।

मौके पर विद्यालय के चेयरमैन शब्बीर अहमद ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि उन्हें गर्व है कि ओएसिस स्कूल राष्ट्र निर्माण कि दिशा में अहम किरदार निभा रहा है। इसके लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में तनवीर अहमद ने बच्चों को देश को गौरवान्वित करने को लेकर प्रोत्साहित किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version