रामगढ़। रामगढ़ जिले का वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र एक बार फिर नक्सलियों के तांडव से दहल उठा है। इस ओपी क्षेत्र के लइयो काठीटांड़ स्थित अजय मेहता ईट भट्टे पर नक्सलियों ने हमला किया है। शनिवार की देर रात हुए इस हमले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। रविवार को घटनास्थल पर पहुंचे एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सलियों ने ईट भट्टे पर मौजूद एक जेसीबी मशीन, एक ट्रैक्टर और एक बाइक को फूंक दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस रविवार की सुबह वहां पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

अजय मेहता के ईट भट्टे पर मौजूद मजदूरों के साथ नक्सलियों ने मारपीट भी की है। पीड़ित मजदूरों के अनुसार देर रात अचानक हथियारबंद लोग अपना चेहरा ढक कर वहां पहुंचे और तांडव शुरू कर दिया। गाड़ियों में मौजूद तेल से ही जेसीबी, ट्रैक्टर और बाइक में आग लगा दी। इसके बाद उन लोगों ने कहा कि अगर उसी के भट्टे पर दोबारा किसी मजदूर ने काम किया तो वे उसे गोली मार देंगे। नक्सलियों ने चिमनी भट्ठे के मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए काम बंद करने की धमकी दी। उस ईट भट्टे पर लगभग 300 मजदूर काम करते थे। इस हादसे के बाद रविवार को एक भी मजदूर वहां पर काम करने नहीं पहुंचा।

Show comments
Share.
Exit mobile version