इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को बिना मतदान के ही खारिज कर दिया गया। पाकिस्तान में रविवार को नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 5 का हवाला देते हुए इस अविश्वास प्रस्ताव को बिना वोटिंग के ही खारिज कर दिया। सूरी ने आज सदन की जिम्मेदारी ऐसे वक्त संभाली जब विपक्ष ने नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर के खिलाफ ही अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया।

अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद पाकिस्तान में विपक्षी पार्टियों ने संसद पर कब्जा जमा लिया है। विपक्ष की ओर से अयाज सादिक को नेशनल असेंबली का अध्यक्ष बनाया गया है। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें सादिक अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे नजर आए।

इमरान खान की सिफारिश के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने ससंद को भंग कर दिया है। दरअसल, इमरान खान ने राष्ट्र के नाम संबोधन में संसद भंग करने की सिफारिश की थी। इसके आधे घंटे बाद ही राष्ट्रपति ने अपना फैसला सुना दिया।

अब सुप्रीम कोर्ट फैसाला करेगा। जज पहुंचे सुप्रीम कोर्ट।

Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत

Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

 

Show comments
Share.
Exit mobile version