बरकट्ठा। बरकट्ठा बाजार टांड़ स्थित श्री काली मंदिर के जीर्ण शीर्ण अवस्था को देखते हुए बरकट्ठा के ग्रामवासियों की आपात बैठक काली मंदिर परिसर में की गई जिसकी अध्यक्षता इंद्रजीत प्रसाद ने की संचालन मुखिया बसन्त साव ने किया सबो ने एकमत से मन्दिर के पुनर्निर्माण की जोरदार चर्चा की जिसमे आम सहमति के आधार पर श्री काली मंदिर निर्माण समिति बनाई जिनमे अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सोनी, सचिव इंद्रजीत प्रसाद व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार को मनोनीत किया गया बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि समिति के नाम से एक बैंक खाता का संचालन होगा जिसमें सभी सहयोग राशि को जमा किया जायेगा जिससे निर्माण कार्य मे पारदर्शी रहे।

मन्दिर निर्माण में अनुमानतः खर्च 40 लाख रुपए जो आपसी सहयोग व दान से एकत्र किया जाएगा मौके पर लगभग 4 लाख रुपयों का आपसी सहयोग राशि भी जमा हुई जिससे मन्दिर का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा वही काली पूजा को देखते हुए पिछले वर्ष की पूजा समिति के बेहतर कार्य के कारण पुनः उन्हें एक मौका और दिया गया जिनमे अध्यक्ष मोनू मंडल, सचिव मुकेश मंडल कोषाध्यक्ष बिट्टू मोदी को मनोनीत किया गया मौके पर उपस्थित लोग इंद्रजीत प्रसाद, सुनील कुमार बीरेंद्र कुमार सोनी, मुखिया बसन्त साव,पीताम्बर नायक कमलेश गुप्ता,महेश मंडल महेंद्र मंडल, कालीचरण मंडल, संजय कुमार, बीरेंद्र कुमार रजक, रंजन यादव, अशोक कुमार गुप्ता, मथुरा सोनी, पप्पू सोनी, विनोद कुमार साव, सुरेश यादव, सरयू साव, नारायण साव, अजय सोनी, सुनील मोदी, पंकज कुमार, संजीत कुमार, महादेव प्रसाद, बिट्टू मोदी, गोलू मोदी,रामजी मंडल, चंदन मोदी, मुकेश मंडल, मोनू मंडल, सुजीत विश्वकर्मा, पुजारी आनन्द पांडेय, शम्भू यादव, अनिल वर्णवाल, रूपेश गुप्ता, अमित अग्रहरी, समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे

Show comments
Share.
Exit mobile version