रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस की नीयत गरीबों की सेवा नहीं बल्कि यहां के गरीबों को लूटना था। 2014 के बाद आपके सहयोग से गरीबों की सरकार बनी। ये सरकार गरीबों के प्रति समर्पित सरकार है। तभी तो सरकार की सभी योजनाएं गरीबों को केंद्रित कर बनाई गई हैं। जोहार जन आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य आपसे रूबरू होना और आपको सरकार द्वारा पांच वर्ष में किये गए कार्यों का हिसाब देना है।

दास शुक्रवार को कोल्हान प्रमण्डल में आयोजित जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन पटमदा में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे याद है उस समय मैं भाजपा का महामंत्री था तो पटमदा आना होता रहता है । उस समय इस सड़क की क्या हालत थी और आज के हालात देख लें। क्या परिवर्तन आया है। आज यहां आवागमन के लिए सुदृढ़ सड़क का निर्माण किया गया।

पटमदा में ग्रिड का निर्माण जल्द पूरा होगा

रघुवर दास ने कहा कि अभी बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। पटमदा में भी ग्रिड निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। ग्रिड प्रारम्भ होने से पटमदा समेत आसपास के क्षेत्र में बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। बिजली के बिना विकास संभव नहीं है किसानों के लिये भी अलग से फीडर की व्यवस्था हो रही है। फीडर के माध्यम से किसानों को। कृषि कार्य के लिए 6 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराया जाएगा।

कोल्ड स्टोरेज का संचालन किसान स्वयं करें

रघुवर दास ने बताया कि पटमदा में सब्जियां अधिक मात्रा में होती हैं। यहां बन रहे कोल्ड स्टोरेज के संचालन यहां के किसान समिति गठित कर करें और अपनी सब्जियों को संरक्षित करें। सरकार किसानों को कम पानी में अधिक उत्पादन एवं कृषि की नवीन तकनीक से अवगत कराने के उद्देश्य स्वयं उन्हें इजरायल भेज चुकी है। पटमदा के भी एक किसान को इजरायल भेजा गया था। पटमदा के किसानों से अनुरोध करता हूं कि आप उन्नत खेती की ओर अग्रसर हों।

सरकार अनुदान पर कृषि करने के लिए मशीन उपलब्ध कराएगी

आपको कृषि कार्य में संसाधन जुटाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ दिया जा रहा है। पटमदा के छूटे हुए किसान भी योजना का लाभ लें

Show comments
Share.
Exit mobile version