रामगढ़। पुलिस ने सोमवार को नाइन एमएम पिस्तौल के साथ कुख्यात अपराधी आकाश राम को गिरफ्तार किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र के शिबू कॉलोनी, कैंटोनमेंट न्यू क्वार्टर में आकाश राम अपनी एक साथ ही बंटी कुमार के साथ छुपा हुआ था।

पुलिस को सूचना मिली कि वह रामगढ़ में हत्या और रंगदारी वसूलने की वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा है। इसके बाद तत्काल रामगढ़ थाना प्रभारी सुशील कुमार सिंह और सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार साहू के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित की गई। टीम ने छापेमारी की तो आकाश राम पिता स्वर्गीय महावीर मलिक पकड़ा गया। इस दौरान उसका साथी बंटी भागने में सफल रहा।

रांची के एक व्यवसाई की हुई थी हत्या
पुलिस द्वारा बरामद की गई पिस्तौल से रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में एक टाइल्स व्यवसाई की हत्या हुई थी। एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि रांची पुलिस के द्वारा गोली मारने वाले अपराधी बंटी को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन हथियार बरामद नहीं हो पाया था। उस हथियार का इस्तेमाल रामगढ़ में हो रहा था।

होली के वक्त मारपीट के दौरान भी चमका था हथियार

रामगढ़ थाना क्षेत्र में होली के दिन दो गुटों में मारपीट हुई थी। उस वक्त भी शिबू कॉलोनी कैंटोनमेंट न्यू क्वार्टर के कुछ लोगों के द्वारा हथियार चमकाया गया था। रामगढ़ पुलिस को संदेह है कि उस वक्त भी जिन लोगों ने हथियार निकाला था उसमें यह 9 एमएम का पिस्तौल भी शामिल था। गिरफ्तार अपराधी किसी आपराधिक गिरोह से तालुकात रखता है या नहीं इसका भी पुलिस पता लगा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version