सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित 111 सेव लाइफ नर्सिंग होम के संचालक डॉ. ओपी आनंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने रविवार की रात को सरायकेला थाना में उनसे पूछताछ की और सोमवार की सुबह करीब सात बजे उनको सरायकेला स्थित जिला सीजेएम कोर्ट की अदालत में पेश किया, जहां से पुलिस ने उनको जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि डॉ0. ओपी आनंद द्वारा अपने ऊपर हुए शिकायत के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे जांच के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनकी कार्रवाई का विरोध किया था। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा कई आरोपों के आधार पर आरआईटी थाना में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। डॉ ओपी आनंद पर आदित्यपुर निवासी सुनील झा की पुत्री द्वारा इलाज में लापरवाही बरतते हुए उनके पिता की मौत का कारण बनने का आरोप लगाया गया था। इसको लेकर एक एफआइआर भी दर्ज कराई थी, जिस मामले में उनको जेल भेजा गया है। हालांकि, उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का अलग से भी मामला दर्ज है।

इधर,डॉ. ओपी आनंद के जेल भेजे जाने के बाद उनके परिजनों द्वारा एक वीडियो के माध्यम से बयान भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जब वे वापस जेल से लौटेंगे तो अपनी जीत का ऐलान करेंगे। किसी भी हाल में वे झुकने वाले नहीं है। उन्होंने केस करने वाली लड़कियों के नाम भी अपने वीडियो संदेश में कहा है कि वे बेटियों का सम्मान करते है और जिन लोगों ने आरोप लगाया है उनके आरोपों का भी वे जवाब देंगे।

उन्होंने अफसोस जताया है कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने और गलत चीजों का विरोध करने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।गौरतलब है कि 111 सेव लाइफ नर्सिंग होम के संचालक डॉ. ओपी आनंद ने विगत दिनों नर्सिंग होम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के मौखिक आदेश के आलोक में सरायकेला-खरसावां जिले के सिविल सर्जन के नेतृत्व में पहुंची टीम का सहयोग नहीं किया था और बाद में प्रेस को बयान देकर स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। उसके बाद से ही नर्सिंग होम के खिलाफ जांच शुरू की गई और अंतत: उनको जेल भेज दिया गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version