सिमडेगा। बोलबा प्रखंड के बेहरीनबासा पंचायत के गोईफोंगा ग्राम निवासी मोहन प्रधान (45) की सोमवार रात में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

ग्रामीणों के अनुसार मोहन प्रधान सोमवार को सुबह महुआ चुनने गया था। उसके बाद पालेमुडा ग्राम में जाकर मादक पदार्थ सेवन किया था और शाम में घर आकर सो गया। गर्मी अधिक होने के कारण अपना दरवाजा बंद नहीं किया था। सोमवार की रात्रि में धारदार हथियार से गला में वार करके उसकी हत्या कर दी गई।
मोहन प्रधान ने 45 साल की उम्र में भी शादी नहीं किया था। परिवार वालों का कहना है कि वह झाड़-फूंक का भी कार्य करता था। एक-दो दिन पहले उसके भतीजा के ससुर लक्षीन्दर प्रधान और समधी मोहन प्रधान से कुछ कहासुनी हुई थी। लक्षीन्दर प्रधान की बेटी बिरसमनी कुमारी दो दिन पहले पेड़ से गिर गयी थी। घटना में बिरसमुनी का हाथ टूट गया था। इसके लिए मोहन प्रधान को ही जिम्मेदार समझा जा रहा था।

हत्या की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मनीष कुमार एवं एसआई रामनरेश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। परिवार वालों के बयान पर पुलिस लक्षीन्दर प्रधान की तलाश कर रही है। मोहन प्रधान के भतीजा का कहना है कि उसके घर से एक टांगी गायब है। हो सकता है कि उसी से हत्या की गई हो।

Show comments
Share.
Exit mobile version