खूँटी (स्वदेश टुडे)। सूचना अधिकार कानून के 16 वीं वर्षगांठ के रूप में भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच के तत्वाधान में आज खूँटी जिला कमेटी द्वारा समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें काफी संख्या में सामाजिक एवं आरटीआई कार्यकर्ता शामिल हुए। जिसमें 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। जिसमें झारखंड राज्य सूचना आयोग में रिक्त पड़े मुख्य सूचना आयुक्त एवं राज्य सूचना आयुक्तों की नियुक्ति अविलंब करने के लिए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई।
अनुज कुमार ने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम की जानकारी हेतु सरकारी स्तर से प्रचार प्रसार किया जाए ताकि आम जनता को कानून की जानकारी उपलब्ध हो सके। साथ ही साथ सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 को राज्य के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने एवं आरटीआई कार्यकर्ताओं पर हो रहे जानलेवा हमला वह झूठा केस मुकदमा में फसाए जाने पर अविलंब रोक लगाते हुए आरटीआई कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराया जाए |
धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद कुमार केंद्रीय उपाध्यक्ष केशव चंद्र महतो जिला उपाध्यक्ष अनुज कुमार, समाजसेवी विजय मुंडा, सिद्धार्थ कश्यप, विनोद प्रजापति, परमानंद साहू आदि एवं अन्य आरटीआई कार्यकर्ता लोग उपस्थित थे। यह जानकारी अनुज कुमार ने दी।

Show comments
Share.
Exit mobile version