हजारीबाग। सदर विधायक मनीष जायसवाल ने एक ऐसी योजना शुरू की है जिससे लोग अपने निकट संबंधियों के हजारीबाग में होने वाले अंतिम संस्कार का सीधा प्रसारण देख पाएंगे। विदेशों, महानगरों और दूर-दराज के गांवों में रहने वाले लोग इसकी मदद से अपने परिजनों के अंतिम संस्कार में परोक्ष रूप से ही सही लेकिन भाग ले पाएंगे और उनका अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। इसके लिए गुरुवार को देर रात को ही सदर विधायक मनीष जायसवाल के विशेष आग्रह पर उनके द्वारा बुलाए गए टेक्निकल टीम ने हजारीबाग के दो प्रमुख का श्मशान घाट जिसमें खिरगांव स्थित मुक्तिधाम और कोनार पुल स्थित श्मशान घाट (कोविड स्पेशल घाट) में 4- 4 कैमरा इंस्टॉल कर यहां इसे इंटरनेट से जोड़ते हुए इसकी समुचित व्यवस्था कर ली गई और शुक्रवार की सुबह से इसे सुचारू रूप से चालू कर दिया गया।

खिरगांव श्मशान घाट में इसकी प्रबंधन व संचालन की जिम्मेवारी स्थानीय मुक्तिधाम समिति और कोनार पुल श्मशान घाट पर इसकी प्रबंधन व संचालन की जिम्मेवारी स्थानीय वार्ड पार्षद के पुत्र सह समाजसेवी अविनाश यादव को सौंपी गई है। विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि अपनों की अंत्येष्टि में शामिल नहीं हो पाने का दर्द वर्तमान कोरोना काल में कई परिवार को झेलना पड़ा है। दुःखी परिजनों को कम से कम मरने वाले शख्स का अंतिम दर्शन हो और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर सके इसी उद्देश्य के साथ इस योजना की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि अब ऑनलाइन विश्व के किसी भी कोने से बैठकर लोग देख पाएंगे अपनों के शवों की अंतिम संस्कार और उन्हें अपना अंतिम श्रद्धासुमन भी अर्पित कर सकेंगे। विधायक श्री जायसवाल ने बताया कि दोनों श्मशानों से सीधा प्रसारण देखने के लिए बाबा भूतनाथ मंडली, समाजसेवी अविनाश यादव या विधायक कार्यालय से सीधे संपर्क कर इसका लिंक आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version