लोहरदगा, 12 फ़रवरी (स्वदेश टुडे)। लोहरदगा के पेशरार इलाके में आईईडी की चपेट आने से शनिवार को एक जवान घायल हो गए। पुलिस दो दिनों से इलाके में अभियान चला रही है। शुक्रवार को भी आईईडी की चपेट में आने से दो जवान जख्मी हो गये थे। घायल जवानों को प्राथमिक इलाज के बाद हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया।

इसे भी पढ़ें- सावधान! जल्द लौटा दे अपने दोस्त के पैसे वरना हो सकता है ये अंजाम?

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र स्थित बुलबुल के आसपास 40 से 50 नक्सली जमा थे। माओवादी संगठन के रविंद्र गंजू, रथु उरांव, छोटू खरवार, नाजिम अंसारी अन्य नक्सली द्वारा योजना बनाए जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी। सूचना मिलने पर सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर जिला पुलिस की संयुक्त टीम पहुंची। पुलिस को देख नक्सली फायरिंग करने लगे। पुलिस नक्सली के बीच मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को भी गोली लगी है।

इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत

घटनास्थल पर खून के छींटे मिले हैं। हालांकि पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भाग गए। घटनास्थल से भारी मात्रा में डेटोनेटर, दवाइयां, नक्सली पर्चा बरामद किए हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भी अभियान के क्रम में नक्सलियों के एक बंकर का पता चला जिसे ध्वस्त कर दिया गया। शुक्रवार को बम की चपेट में आने से कोबरा बटालियन के आरक्षी दिलीप कुमार एवं हवलदार जख्मी हो गए, जिन्हें हेलीकॉप्टर से रांची स्थित मेडिका भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version