पाकुड़,12 फरवरी (स्वदेश टुडे)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वावधान में सीडब्ल्यूसी और एवरेट मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से शनिवार को छात्र छात्राओं के लिए विद्यालय चलें चलाएं अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इसे भी पढ़ें- सावधान! जल्द लौटा दे अपने दोस्त के पैसे वरना हो सकता है ये अंजाम?
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष कुमारी रंजना अस्थाना ने की।
मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रफुल्ल कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ अजय कुमार गुड़िया, सीडब्ल्यूसी सदस्य रतन सिंह, ऐवरेट मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक एलेक्स सैम, पैनल अधिवक्ता समीर कुमार मिश्रा, नकिमुद्दीन शेख, पारा लीगल वालंटियर कमला रायगांगुली, नीरज राउत, शायम अली, उत्पल रविदास, खुदू राजवंशी, पिंकी मंडल, आदि मौजूद थे।
इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत
जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमारी रंजना अस्थाना ने अभियान के मद्देनजर निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के कई मुहल्लों में घूम घूम कर लोगों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। साथ ही कहा गया कि जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं उनके अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजना सुनिश्चित करें। ताकि देश और समाज शिक्षित हो सके।