रांची। रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के एकता नगर में एक व्यक्ति ने जमीन विवाद को लेकर निर्माणाधीन मकान में खुदकुशी कर ली। मृतक की शिनाख्त अजय कुमार राय एकता नगर निवासी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

परिजनों ने बताया कि अजय कुमार राय ने बड़कागढ़ के स्वतंत्रता सेनानी के वंशजों से जमीन खरीदी थी और उसमें मकान का निर्माण करवा रहे थे। मकान निर्माणाधीन था। इस क्रम में जमीन पर नामकुम के तत्कालीन अंचलाधिकारी शुभ्रा रानी ने अजय राय और तीन अन्य व्यक्तियों पर जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवा दी थी।

एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर वहां पर निर्माण कार्य बंद करवा दिया था। निर्माण कार्य बंद होने से अजय राय मानसिक रूप से काफी परेशान थे। उनका काफी पैसा जमीन में लग चुका था। उन्होंने जिन से जमीन ली थी, उनसे बात करने के बाद भी कोई हल नहीं निकला। इसके बाद अजय तनाव में खुदकुशी कर ली।

अजय राय ने कुछ दिन पहले व्हाट्सएप के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, जगन्नाथपुर पुलिस सहित कई अधिकारियों को मैसेज किया था। मैसेज में उन्होंने आत्महत्या का जिक्र किया था। अजय राय अपनी पत्नी प्रभा राय, बेटी सपना कुमारी के साथ एकता नगर में ही किराए के मकान में रहते थे। एक बेटा प्रिंस कुमार मुंबई में और बड़ी बेटी सऊदी अरब में जॉब करती है। थाना प्रभारी ने बताया कि सपना कुमारी के आवेदन पर जगन्नाथपुर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version