हजारीबाग। स्थानीय मार्खम कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग के तत्वावधान में ऑनलाइन पेरेंट्स-टीचर मीट संपन्न हो गया। ऑनलाइन मीट का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ आरके कर्ण ने किया। विभागाध्यक्ष ने ऑनलाइन मीट में पेरेंट्स के सुझाव को बारीकी से सुना। उन्होंने कक्षा संचालन पर जानकारी देते हुए कहा कि कॉलेज खुला रहने पर ऑफलाइन कक्षाएं ली जाती रहीं, उसके बाद फिलवक्त ऑनलाइन कक्षाएं ली जा रही है। विभागाध्यक्ष ने कहा कि छात्रों की समस्याओं को भरसक समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

ऑनलाइन मीट में अभिभावकों ने अपनी विशेष अभिरुचि दिखाई। विभाग के शिक्षक डाॅ एके तिवारी ने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों के शिक्षण पर विशेष ध्यान दें। विभाग के शिक्षक भोला नाथ सिंह ने कहा कि कोरोनाकाल की इस महामारी में पेरेंट्स- टीचर मीट से हमें अभिभावकों से मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल कि इस विषम परिस्थिति में अभिभावक अपने बच्चों को तनावमुक्त रखने का प्रयास करें। उन्होंने वायरल रोग में वायरस के शरीर में रहने की अवधि का भी जिक्र किया तथा कहा कि सभी वायरस हानिकारक नहीं होते हैं। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक आरके सिंह भी उपस्थित थे।

इस ऑनलाइन पेरेंट्स – टीचर मीट में छात्रों ने भी हिस्सा लिया, जिसमें मुख्य रुप से अमिशांत राणा, शुभम कुमार मिश्रा, शंकर राणा, अभय कुमार सिंह, श्रवन कुमार, विकास कुमार, अभिभावकों में मुख्य रूप से गणेश राणा, राजकुमार, मुंशी राणा, मिथिलेश कुमार मिश्र उपस्थित थे। इसके साथ ही मार्खम कॉलेज स्थित पत्रकारिता एवं जनसंचार (बीजेएमसी) विभाग के तत्वावधान में भी पेरेंट्स- टीचर मीट का आयोजन किया गया। इस मीट को संबोधित करते हुए विभाग के समन्वयक डाॅ अखिलेश्वर दयाल सिंह ने कहा कि इस कोरोनाकाल की अवधि में छात्रों को तनाव मुक्त रहने की जरूरत है तथा अभिभावक अपने बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों में सकारात्मक भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि विभाग में सभी कक्षाएं ऑनलाइन सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं। समन्वयक ने कहा कि इस मीट में हम शिक्षकों को ऑनलाइन के माध्यम से अभिभावकों के साथ मिलने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है। ऑनलाइन में विभाग के शिक्षक नवजीत शाहदेव, समीर प्रसाद समेत छात्रों में मुख्य रुप से भावना कुमारी ,सोनी कुमारी ,मनीष मिश्रा ,ईश्वर दयाल कुमार, कुसुम कुमारी, प्रशांत परासर, स्वीटी कुमारी उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version