रांची: JSSC ने मंगलवार को झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 ( JMSCCE 2022 ) का विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए 30 मई से ऑनलाइन आवेदन भरें जाएंगे। अभ्यर्थी 29 जून तक आवेदन कर सकेंगे। दो जुलाई तक परीक्षा शुल्क जमा होगा आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए पांच जुलाई तक लिंक उपलब्ध रहेगा। छह से 10 जुलाई तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में अपनाम नाम जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाईल नंबर को छोड़कर किसी भी अशुद्ध जानकारी को संशोधित कर सकेंगे।  अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी के लिए 50 रूपये और अन्य कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 100 रूपये का शुल्क लगेगा। झारखंड से मैट्रिक और इंटरमीडिएट किया होना आवश्यक होगा। सभी पदों के लिए न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा एक अगस्त 2021 से निर्धारित की गई है। अनारक्षित वर्ग के लिए 35, पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर के लिए 37, अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के महिला-पुरूष के लिए 40 और अन्य कोटि की महिलाओं के लिए 38 वर्ष अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित की गई है।

इस पदों पर होगी नियुक्ति :-

सेनेटरी सुपरवाइजर – 645

राजस्व निरीक्षक – 184

विधि सहायक – 46

गार्डन अधीक्षक – 12

वेटेनरी ऑफिसर – 10

सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर – 24

Show comments
Share.
Exit mobile version