रांची| एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के रांची जिला अध्यक्ष मो. शकील ने राज्य सरकार को पत्र लिख कहा कि ऐसे संकट के स्तिथि में पारा शिक्षक को भी कोरोना वॉरीयर्स के तरह विभिन्न अस्पतालों में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है| और सभी पारा शिक्षक कोविड-19 अस्पतालों के वार्ड, आईसीयू में रहकर दिन रात मरीजों की देखभाल कर रहे है| ऐसे में इन्हे भी संक्रमण होने की पूरी संभावना है|

उन्होंने कहा कि सरकार के तरफ से हमे कोई अतिरिक्त मानदेय भी नहीं दी जा रही है और ना ही कोई सरकारी सुविधा| अभी तक सरकार ने 50 लाख बीमा देने की मांग को भी स्वीकार नहीं किया है| वही सरकार ने चिकित्सा कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त मानदेय देने की घोषणा की है इसलिए हमे भी सरकार से उम्मीद है की सरकार हमारे लिए कुछ करेगी|

वही उन्होंने चेताया की अगर हमे एक माह का अतिरिक्त मानदेय नहीं दिया गया तो संघ को मजबूर होकर सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार करना होगा|

Show comments
Share.
Exit mobile version