रांची| कोरोना के इस दौर में खुद पर और इलाज पर पूरा भरोसा रखते हुए कई लोग स्वस्थ हुए हैं| डॉक्टर्स भी कहते हैं कि अगर आप कोरोना संक्रमित हो गये तो पैनिक ना हों| इसलिए कोरोना संक्रमितों का हौसला बढ़ाने के लिए हम ऐसे ही एक हिम्मतवान ऑफिसर के बारे में आपको बताएंगे जिनके फेफड़े पूरी तरफ से कोरोना संक्रमित हो चुके थे लेकिन फिर भी उन्होंने बिना हार माने इस जंग में लड़ाई की और अंतिम में जीत हासिल की|
दरअसल, अभियंता प्रमुख श्वेताभ कुमार नौ दिन तक कोरोना से संघर्ष करते रहे, बीच में उन्हे थोड़ी तकलीफ भी हुई जिसमें उनकी हालत गंभीर थी| उनके परिजनों ने उनके जिंदा रहने की उम्मीद तक छोड़ दी थी| लेकिन श्वेताभ कुमार कभी नहीं डरे, उन्होंने संघर्ष किया और कोरोना को मात दी|
उन्होंने बताया की कोरोना डरने की चीज नहीं है, हमने इसे सिर्फ डरावना बना दिया है| हमे सिर्फ हिम्मत से काम लेना है और खुद को मजबूत कर इसका सामना करना है| इस तरीके से ही मैंने कोरोना को मात दी|