हजारीबाग।  जिला अंतर्गत पदमा प्रखण्ड के बिहारी ग्राम निवासी परमेश्वर मेहता के पुत्र अनिल कुमार ने नेशनल लेबल में क्रिकेट खेल कर,कड़ी मेहनत के साथ आज पदमा प्रखंड के साथ-साथ जिला तथा राज्य का नाम रोशन करते नजर आ रहे हैं बता दें कि अनिल शुरुआती दौर से ही क्रिकेट में रुचि रखते थे उनके माता-पिता एवं भाई-बहन का सहयोग मिलने से क्रिकेट खेलकर वे एक अच्छे मुकाम को हासिल करते नजर आ रहे हैं उनके पिता की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद भी वे अपने बेटे को क्रिकेट खेलने के लिए जी तोड़ सहयोग किया।

जोकि वह मेहनत आज रंग लाते नजर आई अनिल को नेशनल लेवल के क्रिकेट क्लब “खेलो इंडिया स्पोर्ट्स समिति क्लब” में चयनित किया गया “खेलो इंडिया स्पोर्ट समिति क्लब” एक नेशनल लेबल क्लब है जो कि अच्छी हुनर वाले खिलाड़ियों को चयन कर नेशनल लेवल में मैच करवाती है|

हालांकि अनिल ने इससे पहले कई नेशनल मैच खेल चुके हैं अनिल को चैलेंजर ट्रॉफी खेल के लिए चयनित किया गया,यह खेल नेपाल में जून माह के अंतिम सप्ताह में खेला जाएगा|, इस खेल में तेज गेंदबाज के रूप में झारखंड के अनिल कुमार को चयनित किया गया जिससे कि झारखंड के लिए एक गौरव का विषय है,इतना ही नहीं बल्कि भविष्य में होने वाले मैच जैसे विजय मर्चेंट ट्रॉफी,जोकि साल का अक्टूबर से दिसंबर तक चलेगी इस मैच में भी अनिल टीम का हिस्सा रहेंगे

Show comments
Share.
Exit mobile version