हजारीबाग। बगोदर रोड नूतन नगर एन एच100 पर एक स्विफ्ट डिजायर जे एच02ए क्यु-3517 की शनिवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे हजारीबाग की तरफ जाने के क्रम में सामने से आ रही ई-रिक्शा के साथ भिड़ंत हो गई।
रिक्शा में चालक असलम अंसारी, आशा देवी और किशन कुमार सवार थे।
इस घटना के क्रम में वहां मौजूद एक निजी चैनल के पत्रकार रविन्द्र कुमार राणा ने बताया कि स्विफ्ट कार में बीएसएफ का एक हवलदार तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए ई रिक्शा के सामने आ गया।
टक्कर इतनी भीषण थी की डिजायर कार के सामने के दोनों एयर बैग खुल गए। टक्कर की आवाज सुनते ही आस पड़ोस के लोग पहुंच गए और घायलों की मदद करने लगे।
स्थानीय लोगों में से किसी ने 108 पर फोन किया और एंबुलेंस 20 मिनट में वहां पहुंची।
प्रत्यक्षदर्शियों के मदद से तीनों घायलों को हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया।
घायलों के जाने के बाद मुफस्सिल पुलिस भी वहां पहुंच गई।
ई-रिक्शा की बैटरी वही बिखरी पड़ी हुई है।
संवाददाता रविन्द्र कुमार राणा ने मानवता के नाते सदर हॉस्पिटल में रह कर घायलों को इलाज करवाया। सभी को गम्भीर चोटें आई थी जिसमे किसन कुमार की स्थिति गम्भीर थी जो खून की उल्टी कर रहा था जिसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।
हालांकि, रविवार को सदर अस्पताल में बीएसएफ के द्वारा एक व्यक्ति को भेज कर घायलों को इलाज के लिए कुछ पैसे दिए जा रहे थे वही ई-रिक्शा चालक के मालिक को बुलाकर मामले को मैनेज करने की बात कही जा रही थी।
लेकिन रांची रिम्स रेफर किए गए व्यक्ति का कोई सुध लेने वाला नहीं था।
फिलहाल मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि इस संदर्भ में किसी तरह की कोई एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है अगर कोई आवेदन देता है तो एफ आई आर दर्ज किया जाएगा।