मेदिनीनगर।  हुसैनाबाद नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी एवं पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार की संलिप्ता से हुसैनाबाद के विकास कोष से 81 लाख रूपया की निकासी करने का मामला उजागर हुआ है। उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हुसैनाबाद अनुमण्डल पदाधिकारी कुन्दन कुमार को जाँच के आदेश दिया है। एसडीओ ने 13 सितम्बर को जांच के बाद उपायुक्त  को जो जांच रिपोर्ट सौंपा है, जो   काफी चौंकाने वाला है।

एसडीओ  ने जांच में पाया कि हुसैनाबाद कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार स्थानांतरण के बाद 14 अगस्त 2019 को मधुपुर नगर परिषद में पदभार भी ले चुके हैं, पर उन्होंने इसके बावजूद अपना विरमित पत्र पलामू उपायुक्त को नहीं सौंपा है। वे हुसैनाबाद में भी अपनी वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियों का दुरूपयोग करते हुए, 24 अगस्त 2019 को विभिन्न मदों के नाम 81 लाख, 71 हजार, 800 दस रुपए का भुगतान किया है। इतना ही नहीं, स्थानान्तरण के बाद उनके द्वारा 03 सितंबर 2019 को17 योजनाओं की अल्पकालीन निविदा भी निकाली गई है। एसडीओ द्वारा जांच रिपॉर्ट सौंपे जाने के बाद उपायुक्त ने दूसरे दिन ही एसडीओ कुन्दन कुमार को हुसैनाबाद के कार्यपालक पदाधिकारी के अतिरिक्त पदभार सौंप दिया। इस संबंध में हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय में हुये घपले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि 81 लाख के घोटाले में कौन-कौन लोग शामिल है इसकी जांच कर रिपोर्ट

नगर विकास विभाग को सौंपा जायेगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version