सिजुआ। स्थायीकरण व वेतनमान की मांग को लेकर राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने बुधवार को टाटा सिजुआ छह नंबर स्थित विधायक मथुरा प्रसाद महतो के आवासीय कार्यालय के समक्ष धरना दिया।

पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन विधायक मथुरा को सौंपा। शिक्षकों का कहना है कि वे स्थायीकरण के सभी मानकों को पूरा करते हैं। उनके पास 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है। इसके बावजूद देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा झारखंड के पारा शिक्षकों की हालत दयनीय बनी हुई है।

दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए दैनिक मजदूरी, साक-सब्जी बेचने का काम करना पड़ रहा है। अल्प मानदेय, असुरक्षित भविष्य और लगातार हो रही असामयिक मौत पर सरकार चुप है।

`विधायक मथुरा ने उनकी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ है। उनकी मांगें जायज है और इसे सरकार तक पहुंचाकर निराकरण की दिशा में कदम उठाया जाएगा।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version