चरही| राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 16 मई से 27 मई तक बढ़ाए जाने और दिशनिर्देशों को और सख्त किये जाने के आदेश के बाद प्रशासन इसे सख्ती के साथ अमलीजामा पहनाने की कवायद में जुटी हुई है। इसी कड़ी में रविवार को चुरचू प्रखण्ड के सीओ शशिभूषण सिंह खुद व्यवस्था जा जायजा लेने जिले और प्रखण्ड की सीमा 15 माईल, इंद्रा पहुंचे। उन्होंने एनएच 33 में किये गए बैरिकेडिंग का जायजा लिया और जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों से ई-पास और अन्य जरूरी दस्तावेजो के जांच को सुनिश्चित किया। जांच के दौरान ज्यादातर वाहनों के पास ई-पास था। वही पहले दिन होने के कारण बिना ई-पास वालों को वैध कारण बताने के बाद सख्त हिदायत देकर जाने दिया गया। इसके साथ कुछ लोगो द्वारा वेबसाइट न चलने और ई-पास न बन पाने से संबंधित शिकायत भी मिली।

बताते चले कि 15 मई को प्रखण्ड अंचलाधिकारी ने जिला प्रशासन के आदेशानुसार चरही थाना अंतर्गत 15 माईल, इंद्रा में बैरिकेडिंग अधिष्ठापित कर दंडाधिकारी की नियुक्ति का निर्देश दिया था। साथ ही दण्डाधिकारियो को आने जाने वाले वाहनों के परिचालन से संबंधित पंजी संधरित कर प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश भी दिया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version