रांची। झारखंड के अधिवक्ताओं के लिए बहुत बड़ी खुशी की खबर है । दो फरवरी से झारखंड के सभी अदालतों में फिजिकल सुनवाई शुरू हो रही है। लगभग 10 महीनों के बाद झारखंड में अब मुकदमों की सुनवाई फिजिकल कोर्ट में होगी। राज्य के लगभग 35 हज़ार वकीलों के लिए यह खुशखबरी है। झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अम्बुजनाथ ने इस बाबत सभी जिले के न्यायाधीशों को पत्र लिखकर फिजिकल कोर्ट शुरू करने का निर्देश दे दिया है। लॉकडाउन के वक्त से ही झारखंड की पूरी न्यायपालिका वर्चुअल मोड पर काम कर रही थी और पिछले कुछ महीनों से राज्य भर के अधिवक्ता फिजिकल कोर्ट शुरू करने की मांग कर रहे थे।
स्वागत योग्य फैसला:राजेंद्र कृष्णा
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा ने कहा है कि फिजिकल कोर्ट शुरू किए जाने का फैसला स्वागत योग्य है। इसके साथ ही उन्होंने झारखंड के वकीलों से यह अपील की है कि कोविड के मद्देनजर राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए फिजिकल कोर्ट में अधिवक्ता सुनवाई के लिए उपस्थित हो।
Show comments
Share.
Exit mobile version