एक वाहन लुटेरा गिरफ्तार,अन्य की तलाश मे छापेमारी जारी

पिपरवार थाना क्षेत्र के बिलारी चौक के समीप माँ अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधीन संचालित हाईवा जो आम्रपाली से सीएचपी मे कोयला लेकर आ रहा था उसे गुरुवार की रात्री मे करीब 1:30 बजे तीन की संख्या मे अपाचे मोटर साईकिल से आए वाहन लुटेरो ने हथियार का भय दिखा कर लुट लिया था।हाईवा का चालक डर कर भाग गया एवं वाहन स्वामी को तुरंत इसकी सुचना दी ।वाहन स्वामी द्वारा हाईवा लुट की सुचना पिपरवार थाना को दी गई।सुचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने बारह घंटे के अंदर लुटे गए हाईवा को रामगढ़ हजारीबाग के बीच चरही मे बरामद कर लिया।इस कारवाई मे पिपरवार पुलिस को चरही पुलिस का भी सहयोग मिला। मौके से एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया जबकी अन्य लुटेरों की तलाश जारी है ।गिरफ्तार युवक के अनुसार हाईवा को बरही पहुँचाने का निर्देश था। शनिवार को पिपरवार थाना परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि चरही पुलिस की मदद से लूटा गया हाईवा जेएच13 जी 6322 को बरामद कर लिया गया एवं हाईवा मे लोड 25 टन कोयला जो लुटेरो द्वारा घटना स्थल के पास ही गिरा दिया गया था उसको भी बरामद कर लिया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विक्की कुमार साह उर्फ बूटी साव पिता करम साव है यह बुंडू केरेडारी का रहने वाला है इस संबंध में वादी हाईवा चालक चंद्रमा उराँव की तहरीर पर पिपरवार थाने में कांड संख्या 39/20 भा०द०वि० की धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि इस घटना में तीन और अभियुक्त हैं जिसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
इस छापेमारी अभियान में पिपरवार थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के साथ प्रशिक्षु अवर निरीक्षक ओम शरण, कृष्णा कुमार, सुनील कुमार सिंह, रोहित कुमार यादव के साथ सशस्त्र बल के पवन यादव, ओम प्रकाश यादव शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version