हजारीबाग। सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय के दिशा निर्देश एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए बीएसएफ मेरू में अन्य अधिकारियों व जवानों के साथ महानिरीक्षक रवि गांधी ने स्वंय पौधा लगाकर वर्ष 2021 के वक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ बूधवार की सुबह की। इस अभियान के प्रथम चरण में मेरू कैम्प में अलग अलग स्थानों पर कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए विभिन्न प्रकार के 500 से अधिक पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण के बाद श्री गांधी ने कहा कि वृक्ष हमारे भविष्य के लिए अत्यावश्यक निवेश है। यह जलवायु परिवर्तन और कार्बन के उत्सर्जन स्तर को कम करने में सहायक सिद्व होंगे, जिसे जन जन के सहयोग से सार्थक किया जा सकता है। उन्होने यह आह्वान किया कि हर व्यक्ति हर वर्ष कम से कम एक वृक्ष लगाएं व उसके पालन पोषण को सुनिश्चित कर फलीभुत करें। उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु के आगमन से पहले मेरू परिवार ने प्रत्येक वर्ष की भांति वर्ष 2021-2022 में 15 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसे आगामी वर्षा ऋतु में चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत पूरा किया जाएगा। ज्ञात रहे कि भारत सरकार के नितिगत निर्देशों की अनुपालना में सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय अपना वार्षिक वृक्षारोपण लक्ष्य एवं माहवार कार्यक्रम जारी कर बखुबी वृक्षारोपण यकीन करती है ।
Show
comments