इचाक। पर्यावरण दिवस के अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा ने इचाक के प्रसिद्ध बड़ा अखाड़ा के कैंपस में  महंत विजया नंददास की उपस्थिति में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश  मंत्री मनमीत अकेला, भाजपा युवा नेता ओम प्रकाश मेहता भंडारी जी, किसान मोर्चा के मनोज मेहता, आलोक यादव, धनेश्वर मेहता समेत कई लोगों ने आधार ओपन का कार्यक्रम किया और पौधारोपण में शीशम,  अमरुद, गमहार एवं अशोक के दर्जनों पेड़ लगाए।

इस अवसर पर महंत विजयानंद दास  ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी व्यक्तियों को पेड़ लगाने की आवश्यकता है। भाजपा किसान महामंत्री मनमीत अकेला ने कहा कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी को जंगल बचाने  एवं पौधे लगाने  का संकल्प लेने की आवश्यकता है तभी हमारा पर्यावरण दूषित नहीं  होगी।

भाजपा युवा नेता ओम प्रकाश मेहता ने इस अवसर पर कहा कि  पेड़-पौधे ही हमारी जिंदगी का एक  मुख्य हिस्सा है पेड़ पौधे धरती पर शुद्ध वातावरण का निर्माण करते हैं पेड़ पौधे ही धरती पर जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण को कम करती है इसलिए हम सभी को जंगल बचाने एव पेड़ पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए।

Show comments
Share.
Exit mobile version