खूंटी। कर्रा थाना के लोधमा स्थित बीएड कॉलेज के मैनेजमेंट कमेटी सदस्य अनूप साहू से फोन पर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले नीरज कुमार को पुलिस ने मौसी बाड़ी मंदिर जगन्नाथपुर से गिरफ्तार कर लिया। कर्रा थाना में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में तोरपा के एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य अनूप साहू के मोबाइल नंबर 7857003124 व 9835766726 से दस लाख की रंगदारी की मांग की गयी थी। अनूप ने इसको लेकर कर्रा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। अपराधियों ने फोन पर धमकी दी थी कि रकम नहीं देने पर कॉलेज में लाशों की ढेर लगा दी जायेगी।

एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर एसडीपीओ ओपी तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने मौसीबाड़ी मंदिर से मोबाइल लोकेषन कें आधार नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त दो मोबाइल, दस हजार रुपये नकद, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, पास बुक, चेक बुक आदि बरामद किये गये। नीरज कुमार मूल रूप से बिहार कें कस्कर जिले के आसापडरी, सिमरी गांव का रहने वाला है। वर्तमान में एचइसी कॉलोनी में रहता है।

Show comments
Share.
Exit mobile version