रांची। एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी सोनू को पुलिस छह माह बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आरोपित के गिरफ्तार नहीं होने पर पीड़ित परिवार काफी दहशत में है। नाबालिग के परिजन ने बताया है कि सोनू की गिरफ्तारी नहीं किए जाने के कारण सोनू और उसके परिजन केस उठाने का दबाव बना रहे हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। इसकी सूचना लिखित रूप से दो जुलाई को एसएसपी को दी गई थी। इसके बावजूद आज तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने परेशान करने के लिए एक झूठा केस भी हम लोगों पर दर्ज कराया है। जिसे लेकर पुलिस हम लोगों को ही परेशान कर रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने शनिवार को बताया कि पुलिस इस मामले में कई बार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर चुकी है, लेकिन वह फरार चल रहा है। फिलहाल आरोपी सोनू के खिलाफ कुर्की वारंट लेने की प्रक्रिया जारी है। कुर्की वारंट मिलते ही उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने खुद को बचाने में पुलिस को गुमराह करने के लिए लड़की वालों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत किया है।
उल्लेखनीय है कि हिन्दपीढ़ी सेकंड स्ट्रीट के रहने वाली नाबालिग का 9 मार्च को सोनू ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर नाबालिग को दिल्ली से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था। इस संबंध में नाबालिग के बयान पर अपहरण और दुष्कर्म का एफआईआर दर्ज किया गया था।
Show
comments