रांची। विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता वोट करें। इसके लिए जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा है। स्वीप के तहत शनिवार को मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से प्रभात फेरी निकाली गयी। रांची जिला के डीसी व जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे, उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल एवं स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला ने रैली का शुभारंभ किया।

इस दौरान विभिन्न प्रखंडों से आयी सेविका, सहायिका, सहिया और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं ने मतदाता जागरुकता संबंधित स्लोगन लेकर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया। लोगों से 12 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में घरों से बाहर आकर वोट डालने की अपील की ।

मतदाताओं को जागरुक करने के लिए मतदाता जागरुकता रथ भी रवाना किया गया। इसके माध्यम से लोगों को मतदान से संबंधित जानकारी दी जायेगी। खासकर रांची शहरी क्षेत्र में लो वोटर टर्न आउट एरिया में लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया जायेगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version