17 विधानसभा सीटों के लिए डाले जायेंगे वोट
रांची। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि झारखंड विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इनमें कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी (एसटी), रांची, हटिया, कांके (एससी) शामिल हैं। इसकी अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गयी।
इस चरण में 17 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 12 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे। शनिवार से शुरु हुई नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। तीसरे चरण में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 नवम्बर होगी। 26नवम्बर को स्क्रूटनी होगी, 28 नवम्बर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। चुनाव आयोग के प्रावधानों के तहत विधानसभा चुनाव में झारखंड राज्य के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची में जिनका नाम दर्ज है, वह चुनाव में खड़ा होने के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है, लेकिन उसके प्रस्तावकों का नाम उसी विधानसभा क्षेत्र में होना अनिवार्य है, जहां से उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करेगा। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए एक प्रस्तावक और गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के उम्मीदवार के लिए 10 प्रस्तावक का होना जरूरी है।
अभ्यर्थी चार सेट में कर सकते हैं नामांकन
चौबे ने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी द्वारा अधिकतम चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं, लेकिन जमानत राशि सिर्फ एक बार ही जमा करना है। अगर कोई अभ्यर्थी चार सेटों से ज्यादा सेटों में नामांकन पत्र दाखिल करता है तो अतिरिक्त नामांकन पत्र संज्ञान में नहीं लिया जाएगा।
चौबे ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में अभ्यर्थी के अलावा चार (कुल पांच) व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने के वक्त निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में अभ्यर्थी द्वारा अधिकतम तीन वाहनों का प्रवेश किया जा सकता है।अभ्यर्थियों को नामांकन पत्र दाखिल करने के दिन के एक दिन पहले निर्वाचन से संबंधित लेन-देन के लिए अलग बैंक खाता खोलना होगा। अभ्यर्थियों द्वारा इस खाते की विवरणी निर्वाची पदाधिकारी को नामांकन पत्र दाखिल करने वक्त लिखित रुप में देनी होगी।
Show
comments