गुमला। विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि बिशुनपुर जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा जीवन यहां के जनजातीय समाज के लोगों की जीवन में बेहतरी लाने के लिए समर्पित रहा है। विकास भारती शुरू से ही विकास के विभिन्न मॉडलों का प्रयोग करते हुए विकास के नये प्रतिमान गढ़ती रही है। जिसे देखने के लिए हमारे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिशुनपुर आ रहे हैं। राष्ट्रपति का ग्रास रूट में आकर विकास भारती द्वारा प्रयोग किये गये विकास मॉडलों को देखना विकास भारती बिशुनपुर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
भगत शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास भारती ने कृषि स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार एवं स्वावलंबन से संबंधित कई आयामों का मॉडल तैयार करने का काम किया है। स्थानीय संसाधनों से कुटीर उद्योग तैयार करना ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। इन तमाम चीजों का स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया जाएगा । जिसका राष्ट्रपति अवलोकन करेंगे। साथ ही यहां के आदिवासी आदिम जनजाति समुदाय की परम्परा एवं रहन सहन को भी देखने का काम करेंगे। इसके अलावा ज्ञान निकेतन में रह रहे गरीब अनाथ आदिवासी एवं आदिम जनजाति के बच्चों से मुलाकात करेंगे ।
एयर फोर्स के अधिकारियों ने किया हेलीपैड का निरीक्षण
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 29 सितंबर को बिशुनपुर आगमन को लेकर शुक्रवार को एयर फोर्स के अधिकारी विक्रांत यादव बिशुनपुर एसएस हाई स्कूल प्लस टू के स्टेडियम में सेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचे। जहां से वह निर्माणाधीन हेलीपैड को देखने गए। वहां उपविकास आयुक्त हरि कुमार केसरी को विशेष दिशा निर्देश दिया। उन्होंने उप विकास आयुक्त को कहा कि हेलीपैड में फायर ब्रिगेड की गाड़ी, एंबुलेंस, वाटर टैंकर सहित कई महत्वपूर्ण चीजों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सड़क के किनारे उगे झाड़ियों को साफ करने, राष्ट्रपति के आगमन से प्रस्थान तक सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रखने, हेलीपैड से पक्की सड़क तक सड़क का निर्माण कराने के साथ-साथ ही उन्होंने कई गोपनीय दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिया।हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक राष्ट्रपति का काफिला जिस मार्ग से गुजरेगा उस मार्ग पर सुंदरीकरण किया जा रहा है। सड़क के किनारे झाड़ियों को साफ किया जा रहा है। प्रखंड कार्यालय को रंग रोगन कर दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है वहीं सड़क के किनारे पेड़ व बिजली के खंभों को सफेद कलर से पेंट कर सुंदरीकरण का काम किया जा रहा है।
हेलीपैड निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर
उपायुक्त शशि रंजन कुमार की देखरेख में जतरा टाना भगत विद्या मंदिर के समीप बहेरा टाड़ में तीन हेलीपैड का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में लगे संवेदक लगातार 24 घंटे दिन रात कार्य करा रहे हैं, ताकि समय से हेलीपैड का निर्माण कार्य पूरा हो सके। राष्ट्रपति के आगमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो । निर्माण कार्य की देखरेख स्वयं उपायुक्त शशि रंजन कर रहे हैं। वह लगातार चार दिनों से बिशुनपुर का दौरा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं एवं पूरी तैयारी की मॉनिटरिंग कर रहे हैं ।