चौपारण| कोविड 19 के संक्रमण को ग्रामीण स्तर पर फैलने से रोकने के लिए चौपारण बीडीओ ने प्रत्येक पंचायतों में क्वॉरन्टीन सेंटर बनाकर दूसरे राज्यो से आने वाले प्रवासियों को क्वॉरन्टीन किया जा सके ताकि कोविड संक्रमण का फैलाव नही हो सके। इसी कड़ी में बच्छई पंचायत के लिए मॉडल स्कूल में क्वॉरन्टीन सेंटर बनाया गया है। शनिवार को स्थानीय प्रधान प्रतिनिधि बीरेंद्र रजक ने क्वॉरन्टीन सेंटर का स्थल निरीक्षण कर विधि व्यावस्था का जायजा लिया।
बीरेंद्र रजक ने बच्छई पंचायत के भिन्न-भिन्न गाँवो में लौट रहे प्रवासियों से अपील किया कि आप घर आने से पहले अपना कोविड जाँच जरूर कराय। यदि कोविड का लक्षण दिखे तो क्वॉरन्टीन में रहे व मेडिकल सुविधा का लाभ लेकर कोरोना संक्रमण को फैलने से बचायें। बीरेंद्र रजक ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष कोरोना ज्यादा घातक है इसलिए खुद सुरक्षित रहे व दूसरो को सुरक्षित रखे। कहा किसी भी तरह की परेशानी होने पर आप हमे अविलम्ब सूचना दे जो भी सहायता हमसे होगा हम जरूर करेंगे।