पेइचिंग| आखिरकार अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की चेतावनी सही साबित हो गई| चीन का लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट हिंद महासागर में आ गिरा है। चीनी मीडिया के मुताबिक रॉकेट का मलबा भारत के दक्षिणपूर्व में श्रीलंका और मालदीव के आसपास कहीं पानी में गिरा है। फिलहाल इसके मलबे के गिरने से किसी नुकसान की जानकारी नहीं है।
इसकी चार अलग-अलग कक्षाओं की संभावना जताई गई थी जिनमें से तीन पानी के ऊपर हैं और एक जमीन पर। 2021-035B नाम का यह रॉकेट 100 फुट लंबा और 16 फुट चौड़ा था। वही, वायुमंडल में दाखिल होने पर इसका बड़ा हिस्सा जल गया और बाकी पानी में जा गिरा|
अनियंत्रित होने के बाद यह रॉकेट धरती की ओर बढ़ने लगा था और इसके धरती से टकराने पर नुकसान की आशंका जताई गई थी। हालांकि, एक्सपर्ट्स के मुताबिक धरती के नजदीक आने पर इस चीनी रॉकेट का काफी हिस्सा जलकर राख हो जाएगा।
Show
comments