रांची झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ.एम.तौसीफ ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि झारखंड में पूर्व की रघुवर दास सरकार की गलत नीतियों एवं गलत इरादों की वजह से झारखंड के युवाओं को नौकरी के लिए मजबूरन परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की राज्य की पूर्व की सरकार ने विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया, अभ्यर्थियों ने उसमें भाग लिया और सफलता भी हासिल की, ऐसे में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति बीजेपी की सरकार को करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया। बीजेपी की सरकारों ने राज्य के युवाओं के साथ धोखाधड़ी किया है। सभी सफल अभ्यर्थियों की नियुक्त कर दिया गया होता तो आज उन्हें इस कोरोना काल में परेशान ना होना पड़ता।

डॉक्टर तौसीफ ने कहा कि अगर पूर्व की रघुवर सरकार का इरादा रोजगार देने का नहीं था तो अभ्यर्थियों को विज्ञापन के द्वारा बुलाया ही क्यों था। इससे साबित होता है कि रोजगार के नाम पर झारखंड के युवाओं के साथ  बीजेपी सरकारों ने शुरू से ही खिलवाड़ किया है। उन्होंने रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसका जीता जागता उदाहरण स्किल इंडिया मिशन के द्वारा रोजगार के नाम पर झारखंड के युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर मजाक बनाया था।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे लेकिन हालत यह बन गई है कि जिन लोगों के पास रोजगार था, अब वह भी छीना जा रहा है

डॉ तौसीफ ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने से पहले कांग्रेस, जेएमएम ने जो जनता से वादा किया था, उसे पूरा करने के लिए कटिबद्ध है। सरकार ने पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी, और जलसहिया के जटिल समस्याओं का समाधान के लिए सकारात्मक पहल किया है। किसानों के कर्ज माफी के लिए सरकार द्वारा कदम बढ़ा लिया गया है। कांग्रेस गठबंधन ने जो वादे किए थे वे धीरे-धीरे पूरे किए जा रहे हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version