रांची| झारखंड में अब 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग केपत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीका दिया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्‍य के अपर मुख्य सचिव सह स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे।
अभियान निदेशक ने पत्र जारी कर बताया है कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए टीकाकरण एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इससे कोविड-19 के विरुद्ध सभी नागरिकों को सुरक्षित किया जा सकता है। कोविड-19 से संबंधित विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को संग्रहित एवं प्रसारित करने के उद्देश्य से पत्रकार क्षेत्र में लगातार घूमते हैं। यह जरूरी है कि प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराया जाए। साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पत्रकारों को प्राथमिकता के निर्भीक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।

गौरतलब है कि लगातार राज्‍य में पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित करने की मांग उठ रही थी। साथ ही वैक्‍सीनेशन को लेकर भी कई संगठनों ने मांग की थी कि राज्‍य के पत्रकारों को प्राथमिकता के तौर पर वैक्‍सीन लगाया जाए। अब हेमंत सोरेन ने पत्रकारों को प्राथमिकता के तौर पर कोरोना टीकाकरण अभियान के साथ जोड़ने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा है- “राज्य के सभी पत्रकारों को प्राथमिकता के तौर पर कोरोना टीकाकरण अभियान के साथ जोड़ा जाएगा। इस आशय के लिए मैंने अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) को निर्देश दे दिए हैं। कोरोना की इस लड़ाई में हम मिलकर लड़ते हुए ही जीत हासिल करेंगे।”

Show comments
Share.
Exit mobile version