रांची: राज्यपाल रमेश बैस के आदेश के बाद राजभवन राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के अधीन आने वाले कॉलेजों की जांच करा रहा है। इन कॉलेजों में बीएड कॉलेज प्रमुख हैं। जांच टीम में मुख्य रूप से राजभवन के पदाधिकारी हैं। इसके अलावा संबंधित विश्वविद्यालय के भी एक पदाधिकारी शामिल होते हैं। राजभवन में कॉलेजों की जांच के लिए पहली बार यूनिवर्सिटी इंस्पेक्टर की नियुक्ति की गयी है।

दरअसल, राज्यपाल को अंगीभूत कॉलेजों समेत बीएड कॉलेजों की अनियमितता की शिकायत हमेशा मिलती रही है। आए दिन कोई ना कोई अपने ज्ञापन के माध्यम से शिकायत करते रहता है। इस समस्या को देखते हुए राज्यपाल ने इसे गंभीरता से लिया है। इसके बाद नवनियुक्त यूनिवर्सिटी इंस्पेक्टर नरेश जैन को कॉलेजों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version