रांची। देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर रविवार को डीसी मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं अपराध नियंत्रण के साथ-साथ यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर बैठक हुई। बैठक में डीसी ने जानकारी दी कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आउट ऑफ टर्न और वीआईपी दर्शन की सुविधा पर मेला के दौरान पूर्ण रूप से रोक रहेगी।

मेले में प्रतिनियुक्त अधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि मेला में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी, कर्मी अपने परिजनों और लोगों को आउट ऑफ टर्न दर्शन अथवा जलार्पण कराने की कोशिश न करें। विधि-व्यवस्था और सुरक्षा पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version