चरही। चरही क्षेत्र में कोरोना महामारी भयावह होने के बाद भी बैंक ऑफ इंडिया के बाहर पैसे लेनदेन के समय भीड़ में करोना गाइडलाइन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। लोग बिना मास्क और शारिरिक दूरी के ही एक दूसरे से सट के कतार में खड़े है| ऐसे में बैंक प्रबंधन की इस कुव्यवस्था से खतरा और बढ़ रहा है। इसके अलावे चरही स्थित एटीम में भी कोविड गाइडलाइंस का पालन नही होता। वहां भी कुछ इसीप्रकार की भीड़ लगी रहती है। एटीम के अंदर सैनिटाइजर भी मौजूद नही रहता जिससे संक्रमण फैलने की संभावना अधिक होती है।
Show
comments