Ranchi. प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने भारत वार्ता के संपादक रवीन्द्र नाथ तिवारी और रिटायर्ड डीएसपी यज्ञनारायण तिवारी को पूछताछ करने के लिए समन भेजा है। रवीन्द्र नाथ तिवारी को पूछताछ के लिए 13 मार्च को जबकि यज्ञनारायण तिवारी को 14 मार्च को बुलाया गया है।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों को अवैध खनन मामले में गिरफ्तार सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान रिम्स में मिलने को लेकर समन किया गया है। दोनों को ईडी ने रांची एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी दोनों से यह जानने की कोशिश करेगी कि जेल मैनुअल का उल्लंघन कर दोनों ने किस उद्देश्य से पंकज मिश्रा से मुलाकात की। ईडी ने रिम्स से सीसीटीवी फुटेज लिया है। इसमें जो भी पंकज मिश्रा से मिला है उनसे ईडी पूछताछ करेगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version