Dhanbad. जिले की साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर क्राइम गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से दो लैपटॉप,11 मोबाइल फोन, एक आईफोन, तीस सीमा कार्ड और आधा दर्जन एटीएम कार्ड बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने साइबर अपराध से जुड़े कई बड़े अपराध को अंजाम दिया है। पूछताछ में इन अपराधियों ने अब तक 30 से अधिक साइबर अपराध करने की बात कबूल किया है।

साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा से किराए के मकान से इन तीनों को गिरफ्तार किया है। यह सभी मकान में रहकर साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे थे। डीएसपी अमर कुमार पाण्डेय ने आज इस संबंध में बताया कि पकड़े गए तीनों अपराधी टुंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। साथ ही इनके सहयोगी देवघर, जामताड़ा और सिलीगुड़ी से साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। यह गिरोह लोगों को बिजली बिल भुगतान, केवाईसी अपडेट, ऑनलाइन शापिंग के नाम पर ठगने का काम करते थे। पकड़े गए अपराधियों ने कई और सहयोगियों का नाम भी लिया है, जिन्हें दबोचने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version