Ranchi.अभिनेत्री राखी सावंत (rakhi sawant) के खिलाफ एसटी-एससी (sc-st)थाना में मामला दर्ज किया गया है। केंद्रीय सरना समिति ने मुकदमा दर्ज कराया है। राखी सावंत ने बेली डांस के ड्रेस को आदिवासी पोशाक बताया था। केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की का कहना है कि राखी सावंत का वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने जो पोशाक पहने हैं उसे आदिवासी लुक बताया जा रहा है, यह आदिवासियों का अपमान करता है।
उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लोग इस तरह के कपड़े नहीं पहनते हैं। राखी सावंत के कारण आदिवासी समाज की बदनामी हुई है। शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने जो कपड़ा पहना है वह बेली डांस में पहना जाने वाला कपड़ा है। राखी सावंत का वीडियो में हरकत पूरे आदिवासी समाज को आहत करता है।
Show
comments