रांची। रांची के मुरी ओपी पुलिस ने चार घरों में चोरी का खुलासा करते हुए पांच शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही मामले में एक किशोर को निरुद्ध किया गया है। गिरफ्तार चोरों में पप्पू राम, बच्चु पासी, विधान कुमार, पिंकू करमाली और अर्ज लाल खरवार उर्फ कृष्णा शामिल है। इनके पास से दो लूट का मोबाइल बरामद किया गया।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते सात मई की रात अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा बिसरिया के चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम ने कार्रवाई करते हुए छह लोगों को पकड़ा। गिरफ्तार बच्चु पासी ने पूछताछ में बताया कि मूरी ओपी क्षेत्र में हुई चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने गिरोह के सदस्यों की भी जानकारी दी मामले में उनकी भी गिरफ्तारी की गई।
एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई है कि यह सभी गुलगुलिया गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस ने पूर्व में इस मामले में अख्तर अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है।
Show
comments