रांची। झारखंड अधिविध परिषद (जैक) के द्वारा मैट्रिक परीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया। इस दौरान शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो सहित जैक के पदाधिकारी उपस्थित थे। मैट्रिक परीक्षा की परीक्षाफल की कुल प्रतिशत 75.01 प्रतिशत रहा। कुल आवेदित परीक्षार्थियों की संख्या 387695, परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या 385144 थी। परीक्षा में पास परीक्षार्थियों की संख्या 288928 रहा। प्रथम श्रेणी में पास परीक्षार्थियों की संख्या 148051, द्वितीय श्रेणी में पास परीक्षार्थियों की संख्या 124036, तृतीय श्रेणी में परीक्षार्थियों की संख्या 16841 रहा।

रिजल्ट देखने के लिये वेबसाइट्स
jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in and jharresults.nic.in

Show comments
Share.
Exit mobile version