रांची। लॉकडाउन 5.0 की शुरुआत और अनलॉक-1 के पहले दिन झारखंड सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए सोमवार को कई अन्य रियायतें देने की घोषणा की। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन से बाहर ई-रिक्शा और ऑटो समेत अन्य परिवहन सेवाओं को भी मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि लॉकडाउन-5 में राज्य सरकार ने कई ढील देने का निर्णय लिया है, लेकिन सभी से अपील है कि बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें, आपस में दूरी बनाये रखें, मगर दिलों को जोड़ें।
राज्य सरकार ने सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के इलाकों में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा निर्देशित सभी तरह की गतिविधियों की अनुमति दी गयी है। मुख्य सचिव सुखदेव सिंह द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि अनलॉक-1 के तहत मोबाइल सर्विस सेंटर, घड़ी दुकानें, इलेक्ट्रोनिक दुकानें, टीवी और कम्प्यूटर से संबंधित सभी दुकानें, कॉल सेंटर खुलेंगे। वहीं भारी मशीनरी, जनरेटर, आईटी के हार्डवेयर पाट्स, नेटवर्किंग से संबंधित सामग्री, सॉफ्टवेयर और टेलीकॉम से संबंधित सामग्रियों की बिक्री भी होगी। इसके अलावा ऑटोमोबाइल सेक्टर से संबंधित सभी दुकाने, ज्वेलरी, चश्मे की दुकान, किचन से संबंधित सारी दुकानें, फर्नीचर, गैराज, मोटर वर्कशॉप भी खुलेंगे। रेस्टोरेंट को होम डिलिवरी करने की शर्त पर खोलने के आदेश मिला है, जबकि एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसपोर्टिंग होगी, रिक्शा, टेम्पो, ई-रिक्शा और नॉर्मल रिक्शा का परिचालन होगा।
Show
comments