गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने रविवार देर रात निमियाघाट थाना क्षेत्र के पारसनाथ पहाड़ के ऊपर नगर जंगल में नक्सलियों के बंकर को ध्वस्त कर दिया। पुलिस और सीआरपीएफ को यह सफलता एसपी सुरेन्द्र झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मिली। पुलिस को बंकर से 76 पीस जिंदा कारतूस के साथ छोटे राइफल के 22 पीस जिंदा कारतूस, 45 पीस डेटोनेटर, नक्सली साहित्य और बैनर-पोस्टर और कैसेट भी मिले हैं।
एएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में मधुबन सीआरपीएफ की 154वीं बटालियन के सहायक कमांडेट संजय चौहान समेत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की टीम ने ज्वांइट सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन की टीम इस दौरान पारसनाथ पहाड़ के ऊपर नगर जंगल के समीप पहुंची, जहां माओवादियों का मजबूत क्रांकीट का बंकर बना हुआ था। जवान जब बंकर के भीतर घुसे, तो बंकर के भीतर एक बक्से में बड़े पैमाने पर जिंदा कारतूस, विस्फोटक पदार्थ डेटोनेटर के साथ नक्सली साहित्य और कैसेट मिले।
इस दौरान पुलिस जवानों ने बंकर से सारे समानों को बरामद करने के बाद विस्फोटक लगाकर माओवादियों के इस बंकर को ध्वस्त कर दिया। सर्च ऑपरेशन टीम के आने की सूचना संभवत माओवादियों को मिल चुकी थी। इसलिए बंकर या इसके आसपास से माओवादी फरार हो गये थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version