रामगढ़। जिले के रजरप्पा प्रोजेक्ट क्षेत्र में बंद खदान से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा है। शनिवार को इस गैस की चपेट में आए एक दंपति की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मायल के केंदुआटाँड़ निवासी कमलेश्वर महतो और पत्नी चिंता देवी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट से सटे विस्थापित गांव धठवाटांड़ के बंद पड़े खदान से पिछले कई दिनों से जहरीले गैस का रिसाव हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह मायल के केंदुआटाँड़ निवासी कमलेश्वर महतो अपनी पत्नी चिंता देवी के साथ कोयला खनन के लिए गए थे। परंतु देर तक घर वापस नहीं होने के कारण परिजनों को संदेह हुआ। इसके बाद उन लोगों की खोजबीन शुरू की। इस दौरान दोनों पति पत्नी का शव बंद खदान में मिला। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शव को निकालकर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। रजरप्पा पुलिस को जब इस मामले की सूचना मिली तो वह गांव में जाकर इस मामले की छानबीन कर रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version