Ranchi. रांची के मेन रोड में पिछले वर्ष 10 जून को भाजपा के निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के बाद बजरंग बली मंदिर से लेकर कई इलाकों में उपद्रवियों ने उत्पात मचाया था। इस दौरान पुलिस ने गोली चलायी थी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गयी थी। इस मामले में डेलीमार्केट थाना सहित अन्य थानों में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। प्राथमिकी में कई लोगों को नामजद बनाया गया था, जबकि कुछ को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था। इस मामले को रांची हिंसा का नाम दिया गया था।

इसमें से डेलीमार्केट पुलिस ने एक आरोपित हिंदपीढ़ी के सेकेंड स्ट्रीट निवासी मुस्ताक मंसुरी के पुत्र अमन मंसुरी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसे बुधवार को जेल भेज दिया गया। इसी मामले में पुलिस ने 39 लोगों के खिलाफ वारंट निर्गत करने के लिए सीजेएम की अदालत में आवेदन दिया है। इन आरोपितों के खिलाफ के 41(ए) तहत तीन-तीन बार नोटिस दिया जा चुका है। इसके बाद भी जब वे लोग सरेंडर नहीं किये तो उनके खिलाफ वारंट निर्गत करने के लिए आवेदन दिया गया है।

पुलिस ने जिन आरोपितों के खिलाफ वारंट निर्गत करने का आवेदन दिया है। इनमें मो. बिलाल (40), मो. आरिफ खान उर्फ रिंकु (40), मो. शकील उर्फ कारू (38), मो. मुन्ना उर्फ मो. मोजाहिद (42) , मो. शदाब उर्फ लाला (23), मो. मोनू (22), मो. अमीर वसीम (22), मो आयुब राजा खान उर्फ राजा खान (22), मो. समीम उर्फ सन्नी (30), मो. समीम गदी(35), मो. साहिल उर्फ राधे राजु (32), मो. महताब आलम (35), मो. गुफरान (28), मो. फहीम खान उर्फ मुन्ना (54), मो. हैदर अली (28) , मो. कमालुदीन उर्फ विक्की (30, मो. मेराज गद्दी उर्फ मेराज आबिदी(45), मो. नियाज (25), मो0 जलील(35), मो. तौहिद मंसूरी उर्फ गोल्डेन (28), मो. फैजान (25), मो. सबीर आलम उर्फ सोनु (23) , मो. शद्दाब आलम (22), सुलेमान सिद्दिकी(25) , मो. शहनवाज आलम उर्फ सोनु (30), मो. सज्जाद उर्फ बबलू (40), मो. शाहिद अख्तर उर्फ टिकलु (40), मो. संजर खान (35), मो. दानिश उर्फ बॉबी (45), मो. दानिश अख्तर (22), मो अबु अजिमुशान उर्फ मो. अजीम(31) सहित अन्य के नाम शामिल हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version